नेतृत्‍व की जंग में व‍िजेता बने देवेंद्र फडणवीस- Loktantra Ki Buniyad

मुंबई: महाराष्‍ट्र विधानसभा के चुनावी रण में उतरे राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पार्टी बीजेपी में अपने विरोधियों पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। चुनाव प्रचार से लेकर टिकटों के बंटवारे तक में फडणवीस की छाप साफ नजर आ रही है। आलम यह है कि बीजेपी ने वर्तमान मंत्री विनोद तावडे और चंद्रशेखर बावनकुले तथा पूर्व मंत्रियों प्रकाश मेहता, एकनाथ खडसे, राज पुरोहित का नाम उम्‍मीदवारों की सूची से काट दिया है। बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं के मुताबिक सीएम फडणवीस ने इन मंत्रियों को 'इंतजार' करने के लिए कहा और उनकी जगह पर टिकट देने के लिए नए चेहरों की तलाश शुरू कर दी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्‍ली में बीजेपी के नेता फडणवीस के इस कदम से सहमत नहीं थे और इन मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों को एक और चांस देना चाहते थे। इसी वजह से इन सीटों पर उम्‍मीदवारों के नामों के चयन में देरी हुई। बीजेपी की तीसरी सूची जहां गुरुवार शाम को आई थी वहीं शुक्रवार को उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची जारी की गई। राज्‍य में नामांकन की अंतिम तारीख 21 अक्‍टूबर है। पार्टी के नेताओं ने संकेत दिया है कि वरिष्‍ठ नेताओं को टिकट नहीं दिए जाने के बाद फडणवीस अपने रास्‍ते पर आगे बढ़ रहे हैं और राज्‍य में पार्टी के अविवादित नेता बनकर उभरे हैं। बीजेपी ने पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता की जगह पर कॉरपोरेटर पराग शाह को घाटकोपर ईस्‍ट सीट से टिकट दिया है। 'फडणवीस विजेता बनकर उभरे' शुक्रवार सुबह एनसीपी छोड़ने वाले विधायक राहुल नारवेकर ने बीजेपी प्रत्‍याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है। उन्‍होंने कोलाबा के वर्तमान विधायक राज पुरोहित की जगह ली है। बोरिवली में पार्टी ने विनोद तावडे की जगह पर पार्टी के पदाधिकारी सुनील राणे को टिकट दिया है। तावडे उपनगरीय मुंबई के संरक्षक मंत्री भी थे। इसी तरह से नागपुर के काम्‍टी से बीजेपी ने चंद्रशेखर बावनकुले की जगह पर टेकचंद सावरकर को चुना है। बीजेपी पदाधिकारी ने कहा, 'शीर्ष स्‍तर पर काफी लॉबीइंग की गई थी। इसमें फडणवीस विजेता बनकर उभरे और सभी प्रकार के संदेह खत्‍म हो गए।' इस बीच खडसे ने शुक्रवार को कहा, 'मैंने 40 साल तक पार्टी के लिए काम किया लेकिन मैं समझता हूं कि पार्टी अगली पीढ़ी को अवसर देना चाहती है।' उधर, तावडे ने कहा है कि वह इस बात पर आत्‍ममंथन करेंगे कि क्‍यों उनका टिकट काटा गया। तावडे सीएम फडणवीस के चैलेंजर
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment