बंगाल में ममता का दबदबा कायम, तीनों सीट पर TMC आगे

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की तीन और उत्तराखंड (Uttarakhand) की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव (By-Election) में वोटों की गिनती जारी है. बंगाल की कलियागंज सीट टीएमसी ने जीत ली है, जबकि खड़गपुर और करीमपुर विधानसभा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर 75.34 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में 47 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. उपचुनावों को पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के लिए 2021 राज्य विधानसभा चुनाव से पहले लिटमस टेस्ट कहा जा रहा है. वहीं, उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से बीजेपी के दिवंगत विधायक प्रकाश पंत की पत्नी को सहानुभूति का फायदा मिल सकता है.
12:00 PM>>बीजेपी खड़गपुर सदर और करीमपुर सीट पर भी दूसरे नंबर पर चल रही है. टीएमसी पहले स्थान पर है. 11:50 AM>>बंगाल की कलियागंज में टीएमसी उम्मीदवार तपन देब सिन्हा ने 2304 वोटों से जीत हासिल की है.11:44 AM>>टीएमसी ने बंगाल की कलियागंज सीट पर जीत हासिल कर ली है. यहां टीएमसी उम्मीदवार तपन देब सिन्हा ने बीजेपी के कमल चंद्र सरकार को करीबी मुकाबले में हराया. जबकि, कांग्रेस-लेफ्ट उम्मीदवार को तीसरा स्थान मिला. 11:33 AM>>ताजा रुझान के मुताबिक, बंगाल की कलियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट पर अब टीएमसी ने बढ़त बना ली है, जबकि बीजेपी यहां दूसरे नंबर है. उधर, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत आगे चल रही हैं. 11:30 AM>> उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है. यहां बीजेपी की चंद्रा पंत 1197 वोटों से आगे चल रही हैं. उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई है. चंद्रा पंत प्रकाश पंत की पत्नी हैं. 11:21 AM>> बंगाल की खड़गपुर सदर में टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप सरकार ने बीजेपी के प्रेम चंद्र झा को पीछे छोड़ते हुए करीब 6041 वोटों से बढ़त बना ली है. 11:12 AM>> बंगाल की कलियागंज विधानसभा सीट पर बीजेपी को अब तक 10347 वोट मिले हैं. टीएमसी दूसरे नंबर पर है. इस लड़ाई में कांग्रेस दूर-दूर तक कहीं नहीं दिख रही है. 10:54 AM>> चुनाव आयोग की ताजा जानकारी के मुताबिक, बंगाल की करीमपुर विधानसभा सीट से तृणमूल के बिमलेंदु सिंह रॉय बीजेपी के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश मजूमदार से 4,200 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. 10:50 AM>> उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट चंद्र पंत कांग्रेस उम्मीदवार से काफी आगे चल रही हैं. चंद्रा पंत दिवंगत विधायक प्रकाश पंत की पत्नी हैं.10:30 AM>> ताजा रुझान के मुताबिक, बंगाल की कलियागंज सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. जबकि, टीएमसी दूसरे और कांग्रेस तीसरे नबंर पर है. वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. 9:15 AM>> बंगाल की कलियागंज सीट पर बीजेपी के कमल चंद्र सरकार टीएमसी उम्मीदवार तपन देव सिन्हा से करीब 1600 वोटों आगे चल रहे हैं. 8:40 AM>> बंगाल की खड़गपुर सदर सीट पर अभी तक के रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी चितरंजन मंडल 544 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के प्रेम चंद्र झा से है. 8:30 AM>> उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर मतगणना चल रही है. 12 बजे तक फाइनल नतीजे आ सकते हैं. इस सीट पर बीजेपी की ओर से दिवंगत विधायक प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत चुनावी मैदान में हैं. जबकि, कांग्रेस ने अंजु लुंठी और समाजवादी पार्टी ने मनोज भट्ट को मैदान में उतारा है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment