Covid-19:फूड बाजार में जीवित जंगली जानवरों की बिक्री पर लगाई जाए रोक- WHO


 

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा दो अन्य वैश्विक एजेंसियों ने जीवित जंगली जानवरों की बिक्री को निलंबित करने पर विचार करने का आह्वान किया है. उन्होंने सदस्य देशों से अपील की कि इंसानों में उभरती हुई संक्रामक बीमारियों के फैलाव को रोकने के लिए फूड बाजार में बिक्री रोकने पर विचार किया जाना चाहिए. डब्ल्यूएचओ ने मंगलवार को कहा कि पारंपरिक बाजार बड़ी आबादी के लिए भोजन और आजीविका उपलब्ध कराने में केंद्रीय भूमिका निभाते हैं. लिहाजा जीवित जंगली जानवरों की बिक्री को बैन से बाजार के कर्मियों और दुकानदारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा सकती है.


डब्ल्यूएचओ के अलावा, वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन फॉर एनिमल हेल्‍थ और संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम ने सावधान किया है कि ये जानवर इस तरह की बीमारियों का 70 फीसद से ज्यादा स्रोत हो सकते हैं. कहा जाता है कि कोविड-19 के सबसे पहले कुछ ज्ञात मामलों का संबंध चीन के वुहान में फूड की परंपरागत थोक मंडी से जोड़ा गया था. शुरुआती मरीजों में मालिक, बाजार के कर्मचारी या नियमित तौर पर बाजार का दौरान करने वाले थे. एक साल पहले फैले कोरोना वायरस की उत्पत्ति सख्त अनुमान का स्रोत रहा है. माना जाता है कि चमगादड़ों से कोरोना वायरस फैले होंगे और मध्यस्थ प्रजातियों से इंसानों में बीमारी पहुंची.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment