मोदी ही कर सकते हैं कश्मीर मसला हल, युवाओं को उकसा रहा है PAK : Mehbooba Mufti, CM Jammu Kashmir

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी के बिगड़े हालात 50 दिन बाद भी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के हालात पर चर्चा की. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने घाटी के हालात के लिए पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले का हल करने पर जोर दिया. महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर के हालात से चिंतित हैं. महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी ने हालात सुधारने के लिए पाकिस्तान की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और पाकिस्तान तक चले गए. लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत का मौका गंवा दिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत है और अगर इस दौरान कश्मीर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो फिर कभी नहीं हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात का स्थायी समाधान करने की जरूरत है. बार-बार होने वाली हिंसा का समाधान निकाला जाए. महबूबा ने कहा- पीएम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर के लोग इज्जत के साथ रहें. ऐसा समाधान निकाला जाए. महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा वे युवाओं को भड़काना छोड़ें. उन्हें शांति से कोई लेना-देना नहीं. जो लोग बातचीत कर समाधान करना चाहते हैं वे सामने आए. उनसे बातचीत की जाएगी.

Mehbooba Mufti, CM Jammu Kashmir

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment