कोई भी व्यक्ति कर सकता 250 रुपये में BMW की सवारी - Travel News in Hindi

नई दिल्ली. कई लोगों के लिए BMW कार की सवारी करना एक सपना जैसा होता है. इसे पूरे करने के लिए लोग रात दिन एक करते हैं, लेकिन अब आपका यह सपना सच हो सकता है और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे की भी जरूरत नहीं है. हालांकि वो बात अलग है कि इसे कैब की तरह यूज कर सकते हैं, लेकिन BMW में सवारी करने का मौका तो मिलेगा ही.-लग्जरी कार मेकर BMW इंडिया ने ओला साथ पार्टनरशिप किया है जिसके तहत लोगों को भारत में लग्जरी राइड की सुविधा दी जाएगी. कंपनी के एक बयान के मुताबिक BMW अब ओला के लिए लक्स कैटेगरी पार्टनर बन गई है. फिलहाल बीएमडब्लू की राइड तीन शहरों- दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में मिलेगी. धीरे धीरे इसकी सर्विस दूसरे शहरों में भी बढ़ाई जाएगी. - Ola Lux के तहत BMW बुक करने का न्यूनतम किराया 250 रुपये है. इसके लिए आपको 20-22 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की दर से पैसे अदा करने होंगे. कस्टमर्स चाहें तो घंटे के आधार पर भी इसे बुक करा सकते हैं, हालांकि इसके लिए न्यूनतम रेंटल देना होगा. -ओला ऐप के जरिए यात्रियों को ऑटो कनेक्ट वाईफाई की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा एसओएस बटन, लाइव ट्रैकिंग और ओला मनी के जरिए पेमेंट की भी सुविधा यात्री को दी जाएगी.
टीप: यह केवल प्रारम्भिक जानकारी है.अधिकृत जानकारी संबंधित कंपनी या उनके प्रतिनिधि से ही प्राप्त करें.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment