'रिश्तेदारों' को स्टेशन के बाहर ही छोड़ना होगा, 5 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट बंद - Railway News in Hindi

नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली रेलवे स्टेशन पर किसी साथी या रिश्तेदार को छोडने जा रहे हैं तो आपके लिए नई सूचना है. अब आप अपने लोगों के साथ प्लेटफार्म पर नहीं जा पाएंगे. क्योंकि गुरुवार से दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगा.

रेलवे गुरूवार 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक दिल्ली में प्लेटफार्म टिकट देना बंद कर रहा है. ये नियम दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, पुरानी दिल्ली, सराए रोहिल्ला, आंनद विहार के रेलवे स्टोशनों पर लागू है. रेलवे ने ये कदम आने वाले दिनों में त्यौहार के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा के मद्देनज़र ये कदम उठाया है.

इससे प्लेटफार्मों पर ज्यादा भीड़ ज्यादा होने से रोका जा सकेगा. हांलकि, गाजियाबाद के स्टेशन पर प्लेटफआर्म टिकट मिलेगा. दीपावली और छठ पूजा को लेकर हर साल रेलवे प्रशासन एहतियातन इस तरह के कदम उठाती है.

हांलाकि इसमें कुछ लोगों को छूट भी मिलेगी. अगर यात्रा करने वाले बुजुर्ग हों, अकेली महिला हो, या फिर अनपढ़ तो उनको स्टोशन छोड़ने जाने वाले को प्लेटफार्म टिकट मिलेगा. दिल्ली के पांचों रेलवे स्टेशन पर रोजाना तकरीबन आठ लाख लोग सफऱ करते है जिसमें तकीबन 35 हजार लोग प्लेटफार्म टिकट खरीदते हैं.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment