इतिहास में दूसरे सबसे सफल कप्तान बने धोनी - Dhoni 2nd most successful odi captain

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 108 वनडे मैच जीते लिए हैं. 195 वनडे मैचों में उन्होंने कप्तानी की है.

धोनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर से आगे निकलकर वनडे के इतिहास में दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. एलन बॉर्डर ने 178 वनडे मैचों में कप्तानी की थी और ऑस्ट्रेलिया ने 107 वनडे मैच उनकी कप्तनी में जीते थे.

जीत प्रतिशत को देखें तो धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 59.78 फीसदी वनडे मैच जीते हैं. हालाकि वो इस लिस्ट में नंबर 1 पर मौजूद रिकी पॉन्टिंग से काफी पीछे हैं. रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 165 वनडे मैच जीते. पॉन्टिंग ने 230 वनडे मैचों में कप्तानी की. जीत प्रतिशत के मामले में भी पॉन्टिंग आगे हैं. पॉन्टिंग ने 76.14 फीसदी वनडे मैच जीते.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment