आम जनता का ध्यान रखते हुए बनेगी विमानन नीति - PM Modi, Hindi News

अहमदाबाद। केंद्र सरकार आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एविएशन (विमानन) नीति बनाएगी। शनिवार को वडोदरा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भरोसा दिलाया। उन्होंने वडोदरा को देश की पहली रेलवे यूनिवर्सिटी का तोहफा भी देने का वादा किया। वडोदरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ग्रीन एनर्जी पर आधारित कोच्चि के बाद देश का दूसरा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल है। यह जीरो डिस्चार्ज, एनर्जी सेविंग के साथ ईको-सिस्टम पर काम करता है। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार वडोदरा पहुंचे मोदी ने कहा, 'मुझे 2014 में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने का काम सौंपा गया था। सरकार में आते ही मैंने इन्हें पूरा किया है। वडोदरा में देश का पहला रेलवे विश्वविद्यालय खोला जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय व गुजरात सरकार के बीच एमओयू (समझौता ज्ञापन) हो चुका है। राज्य सरकार ने परियोजना को जल्द पूरा करने में रुचि दिखाई है।' प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया में कनेक्टिविटी का काफी महत्व है। आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार विमानन नीति में आवश्यक बदलाव करेगी। देश में उड्डयन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। छोटे हवाई अड्डों व घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देकर इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। मोदी ने कहा, अगले पांच वर्षो में देश के हवाई यात्रियों की संख्या अमेरिका की आबादी के बराबर होगी। सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई को लेकर मोदी ने कहा कि इसके लिए गुजरात पांच दशक से इंतजार और संघर्ष कर रहा था। वडोदरा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की होर्डिग लगाए थे। इनमें लिखा था, 'पूर्व पीएम की दूरदर्शिता को सलाम, वडोदरा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अर्पण।' कांग्रेस का दावा है कि वडोदरा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति डॉ. मनमोहन सिंह की देन है। अब भाजपा और केंद्र सरकार खुद इसका श्रेय ले रही है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment