1 फरवरी के आसपास पेश हो सकता है बजट - Budget Date, Hindi News

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय अगले वित्त वर्ष का बजट 1 फरवरी के आसपास पेश करने की तैयारी कर रहा है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये कहा, ‘‘इसके लिये तैयारियां पूरी तरह नियंत्रण में हैं.’’ उन्होंने कहा कि आम बजट को उसकी तय तिथि से एक महीना पहले पेश करने के पीछे मकसद पूरी बजट प्रक्रिया को 31 मार्च तक पूरा करना है. ताकि नये वित्त वर्ष की शुरआत होने के साथ ही बजट पर अमल शुरू हो सके. वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगले साल का बजट पेश करने के मामले में हम तीन प्रमुख बदलाव कर रहे हैं. पहला बजट करीब 1 महीने पहले पेश किया जायेगा. हमें उम्मीद है कि बजट एक फरवरी के आसपास पेश किया जायेगा.’’ दूसरा बजट में योजना और गैर-योजना व्यय के वर्गीकरण को समाप्त कर इसके स्थान पर राजस्व और व्यय का नया वर्गीकरण किया जायेगा. तीसरा रेल बजट अब आम बजट का ही हिस्सा होगा. रेल बजट को आम बजट में मिला दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिये संशोधित व्यय अनुमान और अगले साल के बजट के लिये बजट अनुमान को लेकर बैठकों का दौर पहले ही शुरू हो चुका है.
Budget Date, Hindi News

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment