अमित शाह और अन्य लोगों के यहां छापेमारी क्यों नहीं: ममता बनर्जी-Why Dont They Raid Amit Shah

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक बार फिर नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर बरसीं हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, 'अमित शाह और अन्य लोगों पर छापेमारी क्यों नहीं होती, जो धन जमा कर रहे हैं।' ममता बनर्जी ने तमिलनाडु के प्रमुख सचिव के घर आयकर के छापे को 'बदले की कार्रवाई' बताया। उन्होंने प्रधान सचिव राम मोहन राव के घर छापे को अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव पर पड़े छापों से जोड़ा। केंद्र पर आरोप लगाते हुए ममता ने लिखा कि सिर्फ विरोधी दलों को ही निशाना बनाया जा रहा है और गैर-बीजेपी शासित राज्य राडार पर हैं।ममता ने ट्विटर पर लिखा 'पहले अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव पर छापा मारा गया, अब मैंने तमिलनाडु के प्रधान सचिव पर छापे के बारे में पढ़ा'। ममता ने इस कार्रवाई को अनैतिक और गलत कदम बताते हुए पूछा, 'क्या इससे सिर्फ लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान नहीं होगा?' उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा की जानी चाहिए लेकिन केंद्रीय एजेंसी की ओर से प्रधान सचिव पर छापे से प्रशासानिक सेवा नाम की संस्था की छवि धूमिल होती है। ममता ने लिखा कि एजेंसी को छापा मारने से पहले राज्य सरकार को भरोसे में लेना चाहिए था, प्रधान सचिव को पद से हटाने के बाद ही कोई कार्रवाई की जानी चाहिए थी।Mamata Banerjee addresses media
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment