बाहुबली मुख्तार अंसारी परिवार सहित बीएसपी में हुए शामिल- Mukhtar Ansari

लखनऊ : बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी गुरुवार को अपने परिवार और समर्थकों सहित बीएसपी में शामिल हो गए। इसका ऐलान बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। मायावती ने मुख्तार के भाई और बेटे को टिकट की घोषणा भी कर दी। मायावती ने कहा कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर से चुनाव लड़ेंगे, उनके भाई सिगबतुल्लाह गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से और मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी घोषी से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का पिछले साल शिवपाल यादव के एसपी प्रदेश अध्यक्ष रहते समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था। जिसके बाद से एसपी में कलह की शुरुआत हुई थी। अखिलेश यादव ने एसपी का अध्यक्ष बनने के बाद बाहुबली नेता से दूरी बनाते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया। जिसके बाद अंसारी ने मायावती का हाथ थाम लिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने एसपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा, 'मेरी सरकार के दौरान अगर किसी नेता ने कभी कुछ गलत किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सख्ती बरती गई है।'

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment