अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया- Us President

नई दिल्ली: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच घनिष्ठता किसी से छिपी नहीं है। अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी मोदी के साथ रिश्ते बेहतर करने में दिलचस्पी दिखाई है। ट्रंप ने मंगलवार रात मोदी को फोन किया और दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। वहीं, मोदी ने भी ट्वीट करके दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा दिया। मोदी ने टि्वटर पर लिखा, 'बीती शाम प्रेजिडेंट के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। मैंने और ट्रंप ने हमारे द्विपक्षीय रिश्तों को बेहतर करने के लिए आने वाले दिनों में और निकटता से काम करने पर हामी भरी। मैंने प्रेजिडेंट ट्रंप को भारत दौरे पर आने का न्योता भी दिया।'
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। ट्रंप ने भारत को 'सच्चा दोस्त' बताते हुए पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया। वाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा और आतंकवाद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात हुई। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत की जानकारी देते हुए वाइट हाउस ने बताया, 'भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका भारत को अपना सच्चा दोस्त मानता है। साथ ही दुनिया की चुनौतियों से लड़ने के लिए साझेदार भी मानता है।'
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment