वार्ड 74 नीमड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब - Chitra Vidyarthi Road Show for MCD Election


जैसे जैसे दिल्ली में निगम चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही सभी दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है । दलीय प्रत्याशी तो अपनी जीत पक्की मान कर बैठे है लेकिन उन्हें कहाँ पता है कि निर्दलीय प्रत्याशी उनकी जीत पर कुंडली मारे बैठें है । कुछ ऐसा ही नजारा नीमड़ी वार्ड 74 में देखने को मिल रहा है जहां निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी अपने चुनाव चिन्ह दो मोमबत्ती लेकर दलीय प्रत्याशियो के सारे समीकरण बिगाड़ रखे है । चित्रा विद्यार्थी के साथ सभी समुदायों के लोगों ने भाग लिया । निर्दलीय प्रत्याशी चित्रा विद्यार्थी बताती है कि दुर्भाग्य है इस वार्ड का जो अभी तक कोई भी योग्य प्रत्याशी चुनकर नाही आये । जो भी आये उन्होंने अपना भला करने के बजाए वार्ड की जनता का कोई सुध नही लिया । आज वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है सफाई व्यवस्था ठीक नही है लोग विकास की बाट जोह रहे है और निगम पार्षद है कि उनको कोई मतलब ही नही है सिर्फ उनको अपने ओर अपनो का पेट भरने से मतलब है । पूर्व में रहे पार्षदों ने भी वार्ड को बदहाल करके छोर दिया । लेकिन वार्ड की जनता इन धोखेबाजों को 23 अप्रैल को सबक सिखायेगी और दो मोमबत्ती के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से अपने लोकप्रिय प्रत्याशी को विजयी बनाकर वार्ड को सुंदर और खुशहाल बनायेगी।





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment