भारत ने हमें अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से हैरत में डाला: एबी डिविलियर्स - ab di villiers surprised team indias fast bowling

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारत के लिये यहां अभी तक निराशाजनक रहे दौरे में कुछ सकारात्मक पक्ष देखे हैं और यह भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिससे कि मेजबान हैरत में पड़ गये थे. दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.  डिविलियर्स ने भारत के खिलाफ दस फरवरी को होने वाले वनडे मैच के संबंध में आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘भारत ने वास्तव में मुझे प्रभावित किया. उन्होंने हमें अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण से हैरत में डाला. उन्होंने काफी कौशल दिखाया और निश्चित तौर पर हमारी उम्मीद से अधिक तेजी से गेंदबाजी की.’

इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि वह पांच दिनी मैचों में वापसी करके खुश हैं. उन्होंने इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के आलराउंड प्रदर्शन की भी तारीफ की. डिविलियर्स ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट वास्तविक चुनौती होता है. एक महत्वपूर्ण सीरीज का हिस्सा बनना और उसमें जीतना वास्तव में आनंददायक है. मेरा मानना है कि क्षेत्ररक्षक, गेंदबाज, बल्लेबाज सभी के प्रयासों से हम यह जीत दर्ज कर पाये.’



उन्होंने कहा, ‘यह टीम का आलराउंड प्रदर्शन था. मैं निश्चित तौर पर अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं. ये दोनों टेस्ट मैच शानदार थे.’ डिविलियर्स ने दिसंबर 2015 के बाद टेस्ट मैचों में वापसी करने तथा अपनी फिटनेस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘यह 2004 में मेरे पदार्पण जैसा अहसास है जब मैंने सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरूआत की. फिर मैं विकेटकीपर और नंबर सात बल्लेबाज बना और बाद में ओपनर. बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नीचे होता रहा.’



डिविलियर्स ने कहा, ‘मेरा शरीर अभी ठीक हैं. थोड़ी बहुत परेशानी है, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है. आप कभी शत प्रतिशत फिट महसूस नहीं करते. अब भी पीठ, टखने और घुटनों का मसला है, लेकिन खेल के सर्वोच्च प्रारूप में खेलना बहुत बड़ी चुनौती है.’ डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की सेंचुरियन में पहली पारी में खेली गयी 153 रन की पारी की भी तारीफ की.



उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में विराट की पारी शानदार थी. मैंने उसके बाद उसे बधाई दी. लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. फाफ डुप्लेसिस ने अर्धशतक जमाया और डीन एल्गर ने भी अच्छा योगदान दिया.’
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment