भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को दिलाई जीत - sunrisers hyderabad vs kings xi punjab hyderabad



हैदराबाद: आईपीएल के सीजन 9 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले दो मैचों से कुछ ठीक नहीं चल रहा था. ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में IPL 10 के 19वें मैच में भी वह हार जाएगी, लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दिला दी. हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से था. हैदराबाद की ओर से रखे गए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब टीम20 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. इस प्रकार वह 5 रन से मैच हार गई और हार की अनूठी हैट्रिक पूरी कर ली. पंजाब की ओर से मनन वोहरा 50 गेंदों में 95 रन (9 चौके, 5 छक्के) ठोकते हुए पंजाब को मैच में वापस ला दिया था, लेकिन 19वें ओवर में वह भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. भुवी ने 5 विकेट झटके. वोहरा को 83 रन पर जीवनदान भी मिला था, जब शिखर धवन ने कैच छोड़ दिया.


किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उसको पहला झटका पहली ही गेंद पर लग गया, जब भुवनेश्वर कुमार ने हाशिम अमला (0) को पगबाधा आउट कर दिया. इसके बाद भुवी ने खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल (10) को भी चलता करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अफगानिस्तान के राशिद खान ने डेविड मिलर और ऋद्धिमान साहा को बोल्ड करके पंजाब को जोरदार झटके दिए. मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 28 रन देकर एक विकेट (इयोन मॉर्गन) लिया. ओपनिंग करने उतरे वोहरा ने ऊपरी क्रम में इयोन मॉर्गन (13)  के साथ 41 रन जोड़े, फिर दिग्गजों के आउट हो जाने के बाद मोहित शर्मा (10) के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रन जोड़कर जीत की आस जगा दी थी. फिर उन्होंने केसी करियप्पा के साथ 17 रन जोड़ते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था., लेकिन 19वें ओवर में वह भुवनेशवर कुमार का शिकार हो गए. अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे, लेकिन चौथी गेंद पर ही उनकी पारी सिमट गई. 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment