सीएम योगी से बातचीत के बाद परिवार ने किया शहीद प्रेमसागर का अंतिम संस्कार- After Talking To Cm Yogi Prem Sagars

देवरिया: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हुए यूपी में देवरिया के रहने वाले शहीद प्रेम सागर के घर वाले अब उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन पर उनके परिजनों से 13 दिन के अंदर घर आने का वादा किया है. जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हुए हैं. आज सुबह करीब सात बजे प्रेम सागर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.कल परिवार ने किया था अंतिम संस्कार करने से इनकार

पुंछ हमले में शहीद प्रेम सागर का कल अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था. कल देर शाम गाड़ी से पार्थिव शव तो आया लेकिन घरवाले पीएम या सीएम को बुलाने के लिए अड़े गए थे. एक तारीख की सुबह पुंछ में शहीद हुए प्रेम सागर का पार्थिव शरीर बीएसएफ की गाड़ी से कल देर शाम ही आया था. विशाल जनसैलाब शहीद प्रेम सागर को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा है.बीएसएफ ने दिया प्रेम सागर को गॉर्ड ऑफ ऑनर

जैसे ही शहीद प्रेम सागर का पार्थिव शरीर देवरिया के उनके गांव टीकमपुर पहुंचा पूरा इलाका पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा. बीएसएफ की तरफ से प्रेम सागर को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. परिवार का आरोप है उन्हें शव दिखाया ही नहीं गया. यूपी सरकार के मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी रात साढे ग्यारह बजे शहीद प्रेम सागर के परिवार से मिलने पुंहचे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment