विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में पूरे कर लिये 16000 रन - virat kohli quickest to 16000 runs in international cricket

नई दिल्ली: 29 साल के विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट ने अपने घरेलू मैदान कोटला पर आक्रामक बल्लेबाजी से श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने 52 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. इस दौरान 39 रन बनाते ही विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लिये.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे तेज साबित हुए. विराट ने महज 350 पारियों में इस आंकड़े को छुआ. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर हाशिम अमला को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 363 पारियों में इतने रन बनाए थे. जबकि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर ने क्रमश: 374 और 376 पारियों में ऐसा किया था.



बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे. श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल पर चौके के साथ 25 रन के आंकड़े को पार करते ही कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं.

कोहली ने अपनी 105वीं पारी में यह कारनामा किया. भारत की ओर से सबसे कम पारियों में 5000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 95 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है. भारत के लिए कोहली से कम पारियों में 5000 टेस्ट रन गावस्कर के अलावा वीरेंद्र सहवाग (99) और सचिन तेंदुलकर (103) ने बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 56 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई बल्लेबाज 90 पारियों में भी 5000 रन नहीं बना पाया है.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment