भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला मैच पर बारिश का साया - india sri lanka dharamshala rain

धर्मशाला: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. धर्मशाला के खूबसूरत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एचपीसीए) में पहला वनडे खेला जाएगा. यह मुकाबला रविवार को सुबह 11:30 बजे से खेला जाना है.



स्थानीय मौसम विभाग ने यहां बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है. शिमला के मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि पश्चिम में होने वाली उथल-पुथल उत्तर भारत में प्रभाव डाल सकती है और 10 दिसंबर से लगातार दो दिनों तक बारिश हो सकती है.



उन्होंने कहा, 'हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी 11 और 12 दिसंबर को हो सकती है. 13 दिसंबर को भी इसका सिलसिला जारी रह सकता है.' एचपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहित सूद ने कहा, 'हमारे ग्राउंड्समैन इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पास मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉकर्स मौजूद हैं.'

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment