7.6 तीव्रता के भूकंप से हिल गया कैरिबियन सागर - magnitude 7 6 earthquake caribbean sea honduras

क्यूबा: कैरिबियन सागर मंगलवार आधी रात के बाद 7.6 तीव्रता के भूकंप से हिल गया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भूकंप के कारण यहां सुनामी भी आ सकती है. कैरिबियन सागर में भूकंप केंद्र से एक हजार किलोमीटर के दायरे में सुनामी लहरें उठ सकती हैं. भूकंप से हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

भूकंप जमैका के पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में आया. नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर (NTWC) के मुताबिक भूकंप केंद्र से 1 हजार किलोमीटर के दायरे में सुनामी लहरें उठ सकती हैं.

NTWC ने मैक्सिको, क्यूबा, जमैका, बेलीज, केमन द्वीपसमूह और हौंडुरस के कुछ तटों पर सुनामी का अलर्ट जारी किया है, यहां 3.3 फीट ऊंची सुनामी लहरें उठ सकती हैं. वहीं पोर्टो रीको, यूएस वर्जिन द्वीपसमूह और ब्रिटिश वर्जिन द्वीपसमूह पर 1 फुट ऊंची सुनामी लहरें उठने की आशंका है.  यहां लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment