इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल - morne morkel to retire from international cricket after australia series

जोहानेसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल ने आरॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. दक्षिण अफ्रीका टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज 33 वर्षीय मार्केल ने अब तक अपने 12 साल के करियर में 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज गुरुवार को डरबन में शुरू होगी. मोर्केल ने कहा, 'मेरे लिए यह काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन मुझे लगता है कि जीवन के नए सफर की शुरुआत के लिए सही समय है. मेरा एक परिवार है और वर्तमान में इंटरनेशनल क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम ने हम पर काफी दबाव डाला है. मैं अब अपने परिवार को प्राथमिकता में रखना चाहता हूं और यह फैसला हमें आगे बहुत फायदे देगा."



अपनी गेंदों की उछाल से बल्‍लेबाजों को खासा परेशान करने वाली मोर्केल ने कहा, "मैंने अपने करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए हर मिनट का आनंद लिया है. इसके लिए, मैं अपने टीम के साथी खिलाड़ियों, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और मेरे परिवार तथा दोस्तों से मिले समर्थन का शुक्रगुजार हूं."



मोर्केल ने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि मुझे काफी क्रिकेट खेलना है और आगे जो भी किस्मत में है उसके लिए मैं उत्साहित हूं. अभी के लिए, मेरी सारी ऊर्जा और ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित करने पर है."दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्केल ने कुल 294 विकेट लिए हैं. इसमें उनके एक मैच में सात बार पांच विकेटों की उपलब्धि भी शामिल है. उन्होंने तीनों प्रारूपों में टीम के लिए कुल 529 मैच खेले हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment