अरिजित शाश्वत को तलाश कर रही है भागलपुर पुलिस - bihar police is looking for arijit shashwat

पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजित शाश्वत को भागलपुर पुलिस तलाश कर रही है. शाश्वत पर शहर में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने का आरोप है. एक स्थानीय कोर्ट ने पुलिस के आग्रह पर ये वॉरंट शाश्वत के अलावा 9 और लोगों के ख़िलाफ़ दिया है.

हालांकि जिन धाराओं के तहत ये वॉरंट जारी किया गया है, उनमें दो धारा को छोड़कर अन्य धाराओं में कोर्ट या थाने से ज़मानत मिल सकती है. लेकिन पुलिस के रुख से साफ़ है कि फ़िलहाल वो इस मामले में कोई नरमी नहीं बरतना चाहती है. हालांकि पुलिस शाश्वत या अन्य आरोपियों को रामनवमी के बाद गिरफ़्तार करेगी, लेकिन इसका राजनीतिक लाभ उठाने के लिए वो आत्मसमर्पण भी कर सकते हैं.


शाश्वत पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मानते हैं कि 17 मार्च को निकाले गये जुलूस की कोई इजाजत नहीं थी. उन्होंने ज़िला प्रसासन के पास लिखित आवेदन दिया था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को सवाल किया कि जब अनुमति नहीं दी गयी तब पुलिस की व्यवस्था कैसे पूरे रास्ते में कर दी गई.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment