अगले चुनावों में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन की तैयारी कर रही है एनसीपी - maharashtra news in hindi nationalist congress party looking for a new coalition now

ठाणे: महाराष्ट्र में पिछला विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ चुकी एनसीपी अब अगले चुनावों में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन की तैयारी कर रही है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी अगले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठजोड़ करेगी. प्रदेश और संप्रग सरकार में गठबंधन सहयोगी रहे एनसीपी और कांग्रेस ने महाराष्ट्र में पिछला विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था.

पालघर जिले के दौरे पर गए पवार ने शनिवार को कहा, ‘‘ हम अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव समान विचारों वाली पार्टियों के साथ मिलकर लड़ेंगे.’’ उन्होंने कहा कि इन अफवाहों के उलट, हाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई मुलाकात के दौरान यह मुद्दा नहीं उठा कि प्रधानमंत्री (अगर विपक्षी दलों का गठबंधन होता है और भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को हरा देता है तो) कौन होगा.


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुलेट ट्रेन परियोजना की जरूरत पर भी सवाल उठाए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment