टाइम्स ग्रुप ऑनलाइन मेगा पोल: 72% लोग चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी फिर बनें पीएम- mega-times-group-poll

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री के तौर पर आज चार वर्ष पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी पर लोगों का भरोसा कायम है। टाइम्स मेगा ऑनलाइन पोल के नतीजों ने भी इस पर मुहर लगा दी है। नरेंद्र मोदी अभी भी देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। पोल मे शामिल 8,44, 646 लोगों में से दो-तिहाई से ज्यादा लोगों (71.9%) का कहना है कि वे एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट डालेंगे, वहीं 73.3% लोगों का मानना है कि आज आम चुनाव हुए तो केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। नई दिल्ली प्रधानमंत्री के तौर पर आज चार वर्ष पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी पर लोगों का भरोसा कायम है। टाइम्स मेगा ऑनलाइन पोल के नतीजों ने भी इस पर मुहर लगा दी है। नरेंद्र मोदी अभी भी देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। पोल मे शामिल 8,44, 646 लोगों में से दो-तिहाई से ज्यादा लोगों (71.9%) का कहना है कि वे एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट डालेंगे, वहीं 73.3% लोगों का मानना है कि आज आम चुनाव हुए तो केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री पद के लिए जहां नरेंद्र मोदी पोल में काफी आगे रहे, वहीं 16.1% लोगों का कहना था कि वे मोदी या राहुल गांधी के अलावा किसी और को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट डालेंगे। 11.93% लोगों ने कहा कि वे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करेंगे। यह पोल टाइम्स ग्रुप की नौ भाषाओं की 9 साइटों पर 23-25 मई के बीच चलाया गया था। मोदी सरकार का कामकाज अच्छा मोदी सरकार के अबतक के कामकाज से जुड़े सवाल के जवाब में करीब 2 तिहाई लोगों ने कहा कि सरकार बहुत अच्छा या अच्छा कर रही है। 47.4 प्रतिशत पाठकों ने कहा कि मोदी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। 20.6 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को अच्छा बताया। 11.38 प्रतिशत लोगों ने सरकार के कामकाज को औसत तो 20.55 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया।GST लागू करना सबसे बड़ा फैसला सर्वे में लोगों से मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी के साथ-साथ सबसे बड़ी नाकामी को लेकर सवाल पूछे गए थे। 33.42 प्रतिशत लोगों ने जीएसटी के क्रियान्वयन को मोदी सरकार का सबसे सफल फैसला बताया। 21.9 प्रतिशत के साथ सबसे सफल फैसलों में दूसरे नंबर पर नोटबंदी, तीसरे पर पीओके में आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक (19.89%) और चौथे नंबर पर जन धन योजना (9.7 प्रतिशत) का फैसला रहा। पर्याप्त रोजगार सृजन न होना सबसे बड़ी नाकामी पर्याप्त रोजगार पैदा नहीं हो पाना मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के तौर पर उभरा है। 28.30 प्रतिशत लोगों ने कहा कि रोजगार सृजन न कर पाना मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। हालांकि बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार के प्रयासों से करीब 58.4 प्रतिशत लोग संतुष्ट दिखे। इनमें से 37.2 प्रतिशत लोगों ने सरकार के प्रयासों को संतोषजनक बताया, वहीं 21.2 प्रतिशत ने माना कि सरकार इस मोर्चे पर 'बहुत अच्छा' कर रही है। इस मुद्दे पर 36 प्रतिशत लोगों ने सरकार को खराब रेटिंग दी। 14.28 प्रतिशत ने सरकार की कश्मीर नीति को सबसे बड़ी नाकामी माना। नोटबंदी पर बंटी हुई है लोगों की राय नोटबंदी को लागू हुए डेढ़ साल से ज्यादा वक्त गुजर चुके हैं लेकिन इसे लेकर लोगों की राय जबरदस्त तरीके से बंटी हुई है। एक तरफ जहां पोल में हिस्सा लेने वाले हर 5 में से एक शख्स ने इसे सबसे बड़ी नीतिगत कामयाबी बताया, वहीं 22.2 प्रतिशत लोग इसे एनडीए सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के तौर पर देखते हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment