युद्ध के दौरान डूबे जहाज के मिले अवशेष, मिला अरबों का कबाड़!- archaeologists-find-san-jose-spanish-ship-carrying

युद्ध में ना जाने कितनी ही चीजें इतिहास बन जाती हैं और ऐसा ही कुछ एक स्पैनिश जहाज सैन जोस के साथ भी हुआ. दरअसल 1708 में ब्रिटेन के साथ हुए युद्ध के दौरान कैरेबियन सी में एक स्पैनिश जहाज बहुमूल्य सोना-चांदी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ डूब गया था.अब लगभग 310 वर्षों के बाद समुद्र की गहराई में उतरकर उस जहाज को खोज निकाला गया है. दरअसल (WHOI) वूड्स होल ओशियनग्राफिक इंस्टिट्यूशन के मुताबिक, इस जहाज का पता 2015 में ही लगा लिया गया था. लेकिन तब इस बात की पुष्टि नहीं हुई थी कि ये सैन जोस जहाज ही है. सैन जोस नामक ये जहाज 62 बंदूकों से सज्जित था और उन बंदूकों का ब्रिटिश हथियारों से कोई मुकाबला नहीं था. दरअसल ब्रिटिश युद्धपोतों से लड़ने के दौरान स्पैनिश युद्धपोतें सैन जोस जहाज से ही हथियार लिया करते थे. जहाज में जो हथियार और खजाने के अंश मिले हैं, उनकी कीमत 4 बिलियन से 17 बिलियन डॉलर तक है. लाइव साइंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जहाज में भरपूर मात्रा में ईधन रहता था जिसके चलते युद्ध के दौरान स्पैनिश युद्धपोतों को तेल की कमी नहीं होती थी.दरअसल युद्ध के दौरान स्पैनिश समुदाय और फ्रेंच समुदाय में कुछ तल्खी हो गई थी और ये युद्ध में बहुत बड़ी गलती साबित हुई. इस विवाद के दौरान ही अचानक सैन जोस जहाज को अंग्रेजी तोप का सामना करना पड़ा जिससे वो आग की चपेट में आ गया और समुद्र की गहराई में उतर गया. पुरातत्व विभाग के लोगों ने कई बार समुद्र की गहराई में जाकर इस जहाज का पता लगाने की कोशिश की लेकिन ज्यादातर उन्हें निराशा ही हाथ लगी. लेकिन 2015 में विभाग ने जहाज को ढूंढ़ निकाला और अब जहाज के स्पैनिश सैन जोस जहाज होने पर भी मुहर लगा दी गई है. हालांकि पहले इस बात का पता नहीं था कि समुद्र के नीचे जिस जहाज की तबाही का मंजर है वो सौन जोस की तबाही का है. सैन जोस जहाज की एक संस्कृति और अपना ऐतिहासिक महत्तव है. इस जहाज में ऐसी कलाकृतियां हैं, जो इतिहासकारों को यूरोप की 18वीं शताब्दी की राजनीति और अर्थशास्त्र का दर्शन कराती हैं.वूड्स होल ओशियनग्राफिक इंस्टिट्यूशन ने बताया है कि कोलंबियन सरकार जल्द ही एक म्यूजियम बनाने की तैयारी कर रही है. जिसमें इस जहाज की तबाही के बाद मिले अवशेष रखे जाएंगे. इसके साथ ही म्यूजियम में जहाज की तोप और मि़ट्टी के जो पात्र बचे हैं उन्हें भी शामिल किया जाएगा.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment