सर्वे: राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका, फायदे में दिख रही कांग्रेस- congress-can-get-more-vote-share-in-rajasthan-and-madhya-pradesh

नई दिल्ली :कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद सत्‍ता से दूर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ से भी बुरी खबर सामने आ रही है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किए गए संयुक्त सर्वे में यह निकलकर सामने आया है कि इस साल के आखिर में होने वाले राजस्थान और मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हालत पहले से खराब है। राजस्थान: बढ़ता दिख रहा कांग्रेस का वोट शेयर सर्वे के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी को 39 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। वहीं अगर बात करें पिछले चुनाव की तो 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 45.17 प्रतिशत, कांग्रेस को 33.07 प्रतिशत और अन्य को 21.76 प्रतिशत वोट मिले थे। 200 सीटों वाली इस विधानसभा में बीजेपी के खाते में फिलहाल 163 सीटें हैं। मध्य प्रदेश: हो सकती है कांग्रेस की वापसी सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में भी बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है। सर्वे की मानें तो बीजेपी को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 49 प्रतिशत और अन्य को 17 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 44.88%, कांग्रेस को 36.38% और अन्य को 18.74% वोट शेयर मिला था। 230 सीटों वाली मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के खाते में फिलहाल 165, तो कांग्रेस के खाते में 58 सीटें हैं। एबीपी न्यूज़ और सीएसडीएस-लोकनीति द्वारा किया गया यह सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 विधानसभा सीटों पर किया गया। इस सर्वे के दौरान 15859 लोगों की राय ली गई।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment