ट्रंप-किम समिट पर 101 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है सिंगापुर- singapore-willing-to-spent-100-crores-on-trump-kim-summit

सिंगापुर...एक ऐसा देश जिसपर इन दिनों पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। ऐसा देश जो दो ऐसे नेताओं के बीच होने जा रही वार्ता की मेजबानी कर रहा है, जो एक-दूसरे पर निजी हमले करने का कोई मौका नहीं गंवाते थे। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता जब सिंगापुर में एक-दूसरे से मिलेंगे तो सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद होगी कि एक परिंदा भी पर न मार पाए। यूं तो दोनों नेता अपनी-अपनी सिक्यॉरिटी टीम के साथ पहुंचे हैं लेकिन फिर भी सिंगापुर इनकी मुलाकात पर एक अरब रुपये से ज्यादा खर्च करने जा रहा है...सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने बताया कि सिंगापुर इस मुलाकात पर करीब 2 करोड़ सिंगापुरी डॉलर यानी करीब 101 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस रकम का आधा हिस्सा यानी करीब 50 करोड़ रुपये सिर्फ सुरक्षा पर खर्च होंगे। मंगलवार यानी 12 जून को ट्रंप और किम सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप में कपैला होटल में मिलेंगे। दोनों नेता रविवार को ही इस मुलाकात के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं।किम जोंग-उन ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग से मुलाकात के बाद कहा कि अगर शिखर सम्मेलन में कोई समझौता हो जाता है तो सिंगापुर को इसके लिए इतिहास में याद किया जाएगा। दुनियाभर में सिंगापुर को एक सुरक्षित देश के तौर पर देखा जाता है। इसके अलावा सिंगापुर के अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों ही देशों के साथ कूटनीतिक रिश्ते हैं। यही वजह है कि सिंगापुर को इस ऐतिहासिक वार्ता के लिए चुना गया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment