अर्जुन तेंदुलकर को रवि शास्त्री ने टिप्स क्या दिए, BCCI पर बरस पड़े फैन्स

 टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहुंच चुकी है. इंग्लैंड पहुंचते ही टीम इंडिया ने अपनी कमर कस ली है. इसके साथ ही जिम और नेट पर पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है. इस वक्त टीम इंडिया के अलावा सचिन तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन भी लंदन में मौजूद हैं. ऐसे में जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया तो अर्जुन तेंदुलकर यहां विराट कोहली एंड कंपनी को प्रैक्टिस कराते हुए नजर आए. क्रिकेट के महानायक सचिन तेदुंलकर के बेटे अर्जुन ने टीम इंडिया को नेट प्रैक्टिस कराने की खबर सुर्खियों में आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई है. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर को कुछ गुर भी सिखाए. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से अर्जुन तेंदुलकर और रवि शास्त्री की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. बीसीसीआई के इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद फैन्स ने क्रिकेट में भी बीसीसीआई पर 'भाई-भतीजावाद' का आरोप लगाया है. अर्जुन तेंदुलकर के टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस करने को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर खिंचाई की है.फैन्स ने बीसीसीआई पर 'भाई-भतीजावाद' का आरोप लगाया है. लोगों ने इस बात पर भी सवाल उठाए कि क्या अंडर-19 के बाकी 14 खिलाड़ी भी वहां हैं? एक फैन ने कहा, भारत और नेपोटिज्म का प्यार कुछ ज्यादा ही खास है. कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी बताया. एक फैन ने लिखा- बीसीसीआई को शर्म आनी चाहिए कि वह अर्जुन को दूसरे खिलाड़ियों से ज्यादा प्रमोट कर रही है. एक फैन ने बीसीसीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, और भी युवा खिलाड़ी तो हैं. उनके बारे में कभी ट्वीट क्यों नहीं करते हो? इतना ही नहीं, रवि शास्त्री के साथ तस्वीर शेयर होने के बाद फैन्स ने टीम इंडिया के कोच को भी जमकर ट्रोल किया. बता दें कि अर्जुन को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारत की अंडर -19 टीम में चुना गया है. उन्हें श्रीलंका में खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मैचों के लिए चुना गया है, लेकिन वह पांच मैच खेलने वाली एकदिवसीय अंडर 19 टीम का हिस्सा नहीं हैं. अर्जुन पहले भी भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर चुके हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment