उमस के चलते दिल्ली में बिजली की खपत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6998 MW पहुंची मांग- delhi’s-peak-power-demand-has-broken-previous-records

नई दिल्ली : दिल्ली समेत समूच एनसीआर के लोग इन दिनों तेज गर्मी और गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं. दिल्ली में उमस और गर्मी के चलते बिजली की मांग भी लगातार बढ़ रही है. सोमवार को तो बिजली की खपत ने बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सोमवार को दोपहर दिल्ली में बिजली की खपत 6998 मेगावाट दर्ज की गई. दिल्ली के इतिहास में बिजली की यह सबसे ज्यादा खपत है. 2002 की पीक पॉवर डिमांड 2879 मेगावाट थी और आज की बिजली की खपत 2002 के मुकाबले 200 फीसदी ज्यादा है. बीएसईएस ने यह जानकारी दी है. बिजली की भारी मांग के चलते कई इलाकों में अघोषित कटौती भी की जा रही है. दिल्ली में सोमवार को दिन का तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम में नमी की मात्रा 70 दर्ज की गई. हालांकि दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई. मौसम विभाग ने बताया कि अभी अगले 2-3 दिन दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. उमस के चलते व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और घरों में एसी लगातार चल रहे हैं. गर्मी से राहत दिलाने में कूलर और पंखे सब फेल साबित हो रहे हैं. लगातार एसी चलते रहने के कारण बिजली की मांग में इजाफा हुआ है.दिल्ली में भले भी बिजली की खपत ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हों, लेकिन खपत के बाद भी लोगों की जेब पर इसकी कोई अतिरिक्त मार नहीं पड़ रही है. दिल्ली सरकार द्वारा पिछले दिनों लिए एक फैसले के चलते दिल्ली के ज्यादातर लोगों के बिल शून्य आ रहे हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment