फारूक- पहले बेरोजगारी और भुखमरी से आजादी पाओ- farooq-abdullah-speak-on-protest-over-bharat-mata-ki-jai

भारत माता की जय के नारे लगाने पर कश्मीर में विरोध का सामना कर रहे फारूक अब्दुल्ला ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने विरोध करने वालों को कड़ी नसीहत देते हुए कहा, 'मैं डरने वाला नहीं हूं. अगर वो समझते हैं कि इससे आजादी आएगी, तो मैं इनको कहना चाहता हूं कि पहले बेरोजगारी, बीमारी और भुखमरी से आजादी पाओ.' उन्होंने कहा, 'आज भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता शुरू करने का समय आ गया है. नफरत को छोड़ने की जरूरत है. यह देश हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत उन सभी का है, जो यहां रहते हैं.' बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भारत माता की जय के नारे लगाए थे, जिसको लेकर उन्हें कश्मीर में भारी विरोध का सामना कारण पड़ रहा है. बुधवार को बकरीद के मौके पर हजरत बल में नमाज पढ़ने गए फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. विरोध में हाथों में जूते उठाए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला से लोग इतने नाराज थे कि उनके खिलाफ 'शर्म करो-शर्म करो' के नारे लगाए. इतना ही नहीं, लोग उन्हें मस्जिद से बाहर निकालने की मांग तक करने लगे और हाथों में जूते उठा लिए. हालांकि, सुरक्षा घेरे के कारण उनके पास कोई नहीं आ सका. मालूम हो कि फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे और उनको हिन्दुस्तान के दिलों का मालिक बताते हुए उनके रास्ते पर चलने की अपील की थी. वहीं, ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के अवसर पर श्रीनगर और जम्‍मू कश्‍मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन और हिंसा देखने को मिली. आतंकियों ने इस दिन भी अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया. जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन किया गया है. साथ ही बुधवार को आतंकियों ने दो लोगों की हत्‍या कर दी. जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज भी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. बुधवार को श्रीनगर में ईद की नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने पाकिस्तान और ISIS के झंडे लहराए. वहां पर मौजूद सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई. पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. बकरीद के मौके पर भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment