पहले देशद्रोही और अब नक्सली, ऐसा है तो मुझे गिरफ्तार करे सरकार: दिग्विजय

भोपाल: बीजेपी की तरफ से नक्सल लिंक का आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी मुझपर नक्सली होने के आरोप लगा रही है तो सरकार मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करती? कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें पहले भी देशद्रोही कहा जा चुका है, इसलिए सरकार उन्हें गिरफ्तार करे। बता दें, बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोप लगाए थे कि दिग्विजय सिंह के कनेक्शन्स नक्सलियों के साथ हैं। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के ऊपर नक्सल लिंक के आरोप लगाए थे। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह के कथित तौर पर नक्सली कनेक्शन हैं। बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अगर ऐसा है तो मुझे सरकार गिरफ्तार करे।' उन्होंने कहा, 'पहले देशद्रोही, अब नक्सली। अगर ऐसा है तो यहीं से गिरफ्तार करिए मुझे।' कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रेस वार्ता कर न केवल इन आरोपों का जवाब दिया बल्कि महंगे तेल, राफेल और रूस के साथ ए-103 असॉल्ट राइफलों के करार को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि जिन तथाकथित पुलिस के कागज के आधार पर ये आरोप लगाया जा रहे हैं, वे बीजेपी के प्रवक्ता के पास कैसे आ जाते हैं। कांग्रेस ने सवाल किया कि क्या बीजेपी इस देश में जांच एजेंसी का काम कर रही है? कांग्रेस ने कहा कि यही अघोषित आपातकाल है जब पार्टी, सरकार और जांच एजेंसी का भेद खत्म हो गया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment