Chinese Zoo में Wolf के पिंजरे में बैठा रखा था Dog, विजिटर ने ऐसे खोली पोल

चीन में हुबेई प्रांत के एक चिड़ियाघर (Zoo) में कुत्ते को भेड़िये के पिंजरे में रखा गया था, जिसका खुलासा होते ही हड़कंप मच गया. चिड़ियाघर (Zoo) के कर्मचारियों ने एक बूढ़ा भेड़िया मरने के बाद उसके पिंजरे में पालतू कुत्ते को रख दिया था.

भेड़िये के पिंजरे में आराम करता मिला कुत्ता

बता दें कि कुत्ते को भेड़िया बताकर चिड़ियाघर (Zoo) में रखे जाने की खबर इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि भेड़िये के पिंजरे में कुत्ता आराम कर रहा है.

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चिड़ियाघर में घूमने गए एक विजिटर मिस्टर जू ने भेड़िये के पिंजरे में रखे गए कुत्ते का वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विजिटर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'Woof! Are you a wolf?' इसका मतलब है 'वाह! क्या आप एक भेड़िया हैं?'

चिड़ियाघर (Zoo) में भेड़िया की जगह कुत्ता होने का खुलासा करने वाले विजिटर मिस्टर जू ने बताया कि पहले उस पिंजरे में भेड़िया रखा गया था लेकिन बूढ़ा होने के कारण उसकी मौत हो गई.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment