RLSP JDU Merger: जेडीयू में हुआ रालोसपा का विलय, उपेंद्र कुशवाहा की नीतीश खेमे में वापसी

पटना: RLSP JDU Merger: रविवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party) की जनता दल यूनाइटेड ( Janta Dal United) में विलय प्रक्रिया पूरी हो गई. इसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की जेडीयू में वापसी हो गई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी मौजूद रहे. उन्होंने  उपेन्द्र कुशवाहा को जनता दल राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष घोषित किया. इस विलय़ की सुगबुगाहट पिछले कुछ महीनों से सुनाई दे रही थीं. हालांकि शुरू में कुशवाहा (Upendra Kushwaha) इस पर उठ रहे सवालों का जवाब देने से बचते रहे. लेकिन आज की सियासी गतिविधि के बाद बिहार की राजनीति में इन अटकलों पर विराम लग गया. इससे पहले पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) में शुक्रवार को फूट जानकारी सामने आई थी. 

पार्टी के विलय पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने फैसला लिया है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करेगा. देश और राज्य की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग JDU के साथ मिलकर काम करेंगे.  

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment