रोहिणी सेक्टर 7 नाहरपुर गांव स्थित पार्क का नामकरण " महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क" रखा गया - Mahatma Jyotiba Phule



नेता प्रतिपक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, महापौर डॉ संजीव नय्यर के कर कमलो द्वारा और स्थानीय निगम पार्षद प्रो डॉ नीलम गोयल की अध्यक्षता में रोहिणी सेक्टर 7 नाहरपुर गांव स्थित पार्क का नामकरण " महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क" रखा गया। डॉ नीलम गोयल ने बताया कि ज्योतिबा फुले 19वीं सदी के एक महान भारतीय विचारक, समाज सेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। सितम्बर १८७३ में इन्होने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाजनामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को विशेषकर महिलाओं को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। पार्क में बहुत से पेड़ पोधे लगाकर इसका सौन्दर्यकरण कराया गया है और गांव के लोगो में महात्मा ज्योतिबा फुले जी के प्रति निष्ठां और उनकी भारी मांग पर इस पार्क का नाम रखा गया है ताकि आने वाले समय में भी हमारी युवा पीढ़ी ऐसे संत महात्माओ को याद रख सके और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज में अपना योगदान दे सके । नगर निगम के इस समय वितय संकट में होने के बावजूद वार्ड में स्वच्छ्ता, पार्को के सौन्दर्यकरण और विकास के काम निरंतर जारी है जिसमे समाज के सभी वर्गों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है । इस अवसर पर बॉबी सहगल , नवीन गुप्ता, विनोद सैनी, ओमप्रकाश शर्मा,सतबीर सैनी, सुखबीर सैनी,संदीप सैनी,कुलदीप शर्मा, चेतन सैनी और गांव के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे जिन्होंने ऐसे महान कार्य के लिए डॉ नीलम गोयल का धन्यवाद् किया और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की प्रंशसा की ।





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment