शरद यादव के आपत्तिजनक बोल: कहा, वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से बड़ी- Sharad Yadav

नई दिल्ली: महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले शरद यादव ने कहा है कि वोट की इज्जत बेटी से बड़ी होती है।

जेडीयू नेता ने एक भाषण में कहा,'लोगों को यह बताना बेहद जरूरी है कि बैलट पेपर कैसे काम करता है। वोट की इज्जत आपकी बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज्जत चली जाएगी। भविष्य के लिए संजोए हमारे सारे सपने खत्म हो जाएंगे।'
राज्यसभा सांसद शारद यादव इससे पहले भी विवादित बयान देते आए हैं। एक बार उन्होंने स्मृति ईरानी से तंज कसने के अंदाज में कहा था,'मैं जानता हूं कि आप कौन हैं।' उन्होंने संसद में दक्षिण भारत की महिलाओं के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही थीं। उन्होंने कहा था, 'दक्षिण भारतीय महिलाओं को देखिए। वे सांवली होती हैं लेकिन उनका शरीर खूबसूरत होती हैं। वे अच्छा डांस करती हैं।'

राज्यसभा में इंश्योरेंस बिल पर हो रही बहस के दौरान शरद यादव ने कहा,'आपके भगवान रवि शंकर प्रसाद जैसे काले हैं लेकिन शादी के इश्तिहारों में आप गोरी बहू मांगते हैं।' यादव के इस बयान पर कुछ सांसद स्तब्ध थे तो कुछ हंस रहे थे। कुछ दिनों बाद उन्होंने दक्षिण भारतीय महिलाओं पर दिए अपने बयान का बचाव करने की कोशिश को की तो स्मृति ईरानी ने उन्हें टोका। इस पर वह भड़क गए और कटाक्ष करने के अंदाज में कहा,'मैं जानता हूं आप कौन हैं।'

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment