अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 100 से ज्यादा सैन्य कर्मियों की मौत, मोदी ने की कड़ी निंदा - PM modi condemned the terrorist attack on afghan military base

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले की शनिवार को निंदा की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मैं मजार-ए-शरीफ में हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हम इस हमले में अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं.’’

गौरतलब है कि उत्तरी बाख प्रांत में शुक्रवार को अफगानी सेना की एक टुकड़ी पर तालिबान आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 100 से ज्यादा सैन्य कर्मियों की मौत हो गई और इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया. इस हमले में प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के बाहरी इलाके में दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) 209 शाहीन सैन्य दल को निशाना बनाया गया. इससे बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.

अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हमले के समय ‘‘हमारे अधिकतर सैनिक शुक्रवार की नमाज पढ़ रहे थे। अफगान सेना के 100 से ज्यादा सैनिक हताहत हुए हैं.’’

वहींं, शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था, "एक हमलावर मारा गया, एक को आत्मघाती जैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया और तीसरे आतंकी को पकड़ने का प्रयास जारी है." हमलावर सेना की वर्दी में सेना की दो जीपों में पहुंचे और सामने के गेट से होते हुए आगे निकल गए. बयान के अनुसार, "उन्होंने एक रॉकेट छोड़ा और एक मस्जिद पर हमला किया, जहां सैन्यकर्मी जुमे की नमाज अदा कर रहे थे." तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment