टाइगर श्रॉफ ने विद्युत जमवाल की तरह ही रामू को उनकी हरकत के लिए किया सतर्क - Tiger shroff has to say about RGV

नई दिल्‍ली: रामगोपाल वर्मा ने दो बार टाइगर श्रॉफ को सोशल मीडिया पर बेइज्‍जत करने की कोशिश की लेकिन टाइगर श्रॉफ ने रामू के बयानों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन अब टाइगर श्रॉफ ने विद्युत जमवाल की तरह ही रामू को उनकी हरकत के लिए सतर्क किया है. टाइगर ने पहली बार रामू पर कमेंट करते हुए कहा है कि अगर टाइगर अपने मन की बात बता देंगे तो वह सही नहीं होगा क्‍योंकि मिस्‍टर डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री के सीनियर व्‍यक्ति हैं. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए टाइगर ने कहा, ' रामू सीनियर व्‍यक्ति हैं और वह सालों से इस इंडस्‍ट्री में हैं. मैं अभी-अभी इस इंडस्‍ट्री में आया हूं. अब अगर मैं मन की बात बोलूं तो वह सही नहीं होगा. लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने इस इंडस्‍ट्री में इतनी जगह बनाई है कि कम से कम लोग मेरे बारे में बात तो कर रहे हैं. मैंने कुछ तो प्रभाव छोड़ा ही है.'

टाइगर इस मामले पर इतना ही कहकह नहीं रुके. उन्‍होंने यह भी कहा कि रामू के इन ट्वीट्स से उनके माता-पिता को शर्मिंदगी महसूस हुई है. टाइगर ने कहा, ' इस तरह की चीज पर रिएक्‍ट करना मेरे दायरे से बाहर है. मैं इस चीज पर और भी बात कर के अपने माता-पिता के लिए शर्मिंदगी नहीं लाना चाहता और मुझे नहीं लगता कि वह भी चाहते हैं कि मैं इसके बारे में रिएक्‍ट करूं.'

हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर एक्‍शन हीरो टाइगर श्रॉफ और विद्युत जमवाल के बीच फाइट करने की अपील की. सिर्फ इतना ही नहीं, रामू ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि टाइगर श्रॉफ, विद्युत जमवाल को आसानी से हरा देंगे. लेकिन ट्विटर पर  विद्युत को कमजोर और टाइगर श्रॉफ को ज्‍यादा स्‍ट्रॉंग बोलने वाले रामू से जब विद्युत ने फोन पर बात की तो रामू ने अपना सुर ही बदल लिया और टाइगर श्रॉफ को 'ट्रांसजेंडर' और 'महिला' तक बोल दिया. विद्युत ने ऐसे में रामू की इन सारी बातों को रिकॉर्ड कर लिया और उसका एक टेप सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया है.


यह पहला मौका नहीं है जब रामू ने किसी को अपने ट्वीट से टाइगर श्रॉफ को पब्लिकली बेइज्‍जत किया है. इससे पहले रामू टाइगर को उनके जन्‍मदिन पर ही कई भद्दे ट्वीट कर परेशान कर चुके हैं. रामू ने उनके एक फोटो को पोस्‍ट करते हुए उन्‍हें 'बिकनी बेब' कहा था . बाद में उन्‍होंने अपने ट्वीट्स को मजाक कह दिया था.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment