श्रीलंका में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन में 164 मरे और 104 लोग लापता - more than 164 killed in floods in sri lanka

कोलंबो: श्रीलंका में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 164 हो गई है जबकि 104 लोग अभी भी लापता हैं.  24 मई से शुरू हुई भारी बारिश और तेज हवाएं चलने से 400,000 लोग प्रभावित हुए हैं और 100,000 लोगों को विस्थापित करना पड़ा है. निचले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को नदी में उफान के खतरे के मद्देनजर सुरक्षित निकलने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को और भारी बारिश होने की चेतावनी दी. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बनी चक्रवात की स्थिति उग्र हो गई है.

मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट में कहा, देश में तेज हवाएं 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रही है. कुछ स्थानों पर 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है. श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पीड़ितो को तत्काल राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया है और नए घरों के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment