युवराज का ये अंदाज ही उन्हें बनाता है 'बादशाह'- Yuvraj Singh Helps Batsman in Shoelaces

सिक्सर किंग युवराज सिंह यारों के यार हैं. वह हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गये मुकाबले में युवराज का कुछ ऐसा ही रूप देखने को मिला. युवराज ने दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान बल्लेबाज के जूते के फीते बांधे. जिससे खेल भावना का अच्छा उदाहरण पेश किया गया.

ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को खेले गये कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले के दौरान. जब कोलकाता के रॉबिन उथप्पा, हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल से भिड़ गये. लेकिन बाद में जो हुआ उसने सभी का दिल जीत लिया. युवराज सिंह ने आकर रॉबिन को समझाया, और मामले को शांत कराया.

दरअसल, कोलकाता की पारी के तीसरे ओवर में जब सिद्धार्थ कौल गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उथप्पा ने चौका मारा. और वापिस जाते हुए कौल को कंधे से धक्का मारा, हालांकि कौल ने कुछ रिएक्ट नहीं किया था.

आपको बता दें कि युवराज सिंह 'यूवीकैन' के नाम से एक संस्था चलाते हैं. जो कि कैंसर पीड़ितों की मदद करते हैं, खुद कैंसर को मात देने के बाद युवराज सिंह ने हर मौके पर कैंसर के प्रति जागरुकता बढ़ाने का काम किया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment