सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाते हुए दिए निर्देश - cp delhi police requests school take immediate effect tedu

नई दिल्ली: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या और दिल्ली के शाहदरा स्थित गांधी नगर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आने पर सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाते हुए जिले के सभी डीसीपी को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी डीसीपी अपने आस पास के स्कूलों के अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर संपर्क करें. ताकि सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को सलाह दी जा सके.


आस पास के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर जो भी निरीक्षण किए जाएं उसकी सारी जानकारी रखना. साथ ही ध्यान रखें कि स्कूल सुरक्षा संबंधी सभी नियम का पालन कर रहा है या नहीं.



  • स्कूलों उन जगहों पर CCTV कैमरे जरूर लगे हो, जहां खतरे की आशंका हो.
  • स्कूलों में रखे जाने वाले ड्राइवर, सफाई कर्मचारी और बाकी स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए.
  • जो भी स्टाफ स्कूल में नियुक्त हो, ध्यान रखें कि वह किसी ऑथोराइड एंजेसी से ही हो. साथ ही उस व्यक्ति के सारे रिकॉर्ड हो.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment