ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट से अपना नाम वापस लिया दीपिका पादुकोण ने - deepika padukone to skip global entrepreneurship summit

नई दिल्‍ली: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 'पद्मावती' फ़िल्म पर जारी विवाद के बीच हैदराबाद में 28 नवंबर को होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट से अपना नाम वापस ले लिया है. इस सम्मेलन का उद्घाटन 28 नवंबर को होना है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे.

हालांकि दीपिका ने समिट में हिस्सा लेने से क्यों इनकार किया है इसका कारण अभी तक नहीं पता चल पाया है. लेकिन दीपिका के इस समिट से हटने की मुख्य वजह पूरे देश में जारी पद्मावती विवाद को माना जा रहा है.

समिट में दीपिका को हॉलीवुड टू नोलीवुड टू बॉलीवुड- द पाथ टू मूवी मेकिंग टॉपिक पर अपने विचार रखने थे. बता दें कि नाईजीरिया की फिल्म इंडस्ट्री को नोलीवुड के नाम से भी जाना जाता है.

इस समिट को भारत और अमेरिका मिलकर आयोजित कर रहे हैं. थीम 'वुमन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' रखी गई है.




समिट में दुनियाभर से करीब 1,500 उद्यमी, निवेशक हिस्सा ले रहे हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment