स्टीव स्मिथ ने 108वीं पारी में 22 वां टेस्ट शतक जमाया - the ashes perth test steven smith 22nd test century

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही कम पारियों में 22 शतक पूरे करने के मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

28 साल के स्मिथ ने अपनी 108वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि सचिन को यहां तक पहुंचने में 114 पारी खेलनी पड़ी थी. लेकिन सबसे कम पारियों में 22 शतक बनाने की बात करें, तो यह वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने महज 58 पारियों में इतने शतक लगा दिए थे.



स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी की बदौलत एक और उपलब्धि हासिल की है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में लगातार चौथे साल 1000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक और केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार तीन साल 1000+ रन बनाए थे.

लगातार सालों में सबसे ज्यादा 1000+ रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन के नाम है. उन्होंने लगातार 5 साल तक हजार रन के आंकड़े को छुआ.


स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक पूरा किया. उन्होंने 138 गेंदों यह शतक बनाया. स्मिथ ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी पर्थ में 2015-16 में 140 गेंदों में शतक पूरा किया था.

कप्तान के तौर पर पर्थ के वाका में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ ने बॉब सिंपसन (176 रन) को पीछे छोड़ दिया है.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment