बीजेपी में शामिल हुईं इशरत जहां - ishrat jahan join in bjp

कोलकाता: तीन तलाक के खिलाफ याचिकाएं दाखिल करने वालों में से एक इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई हैं. ट्रिपल तलाक को अवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थीं.

उक्त जानकारी बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने दी. बसु ने बताया ‘‘इशरत जहां कल हावड़ा स्थित हमारे कार्यालय में बीजेपी में शामिल हुईं.’’ सूत्रों ने बताया कि इशरत को बीजेपी की हावड़ा इकाई ने शनिवार को सम्मानित किया और फिर पार्टी में उन्हें शामिल किया. बसु ने कहा कि उन्हें सम्मानित करने के लिए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होना बाकी है.



तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं. उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था. उच्चतम न्यायालय ने बीते साल 22 अगस्त को तीन तलाक को अमान्य ठहरा दिया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment