अनिल अंबानी ने संजय सिंह पर मानहानि का दावा ठोका - anil ambani send defamation notice to aap leader sanjay singh on rafale deal

नई दिल्ली: उद्योगपति अनिल अंबानी ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पर पांच हजार करोड़ रुपये का मानहानि दावा ठोक दिया है. अनिल अंबानी ने राफेल डील में उनको बदनाम करने पर संजय सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है.


अनिल अंबानी ने कहा है कि संजय सिंह के आरोपों से उनकी छवि को नुकसान हुआ है. आप नेता और राज्यसभा से सांसद संजय सिंह ने 13 फरवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भारत और फ्रांस में 36 राफेल विमानों को लेकर 56000 करोड़ की डील हुई है. इसमें रिलायंस डिफेंस लिमिटेड फ्रांस की एविएशन कंपनी डसॉल्ट एविएशन  को 22000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिलने का आरोप लगाया गया है.



मानहानि के नोटिस पर संजय सिंह ने भी पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा कि कोई अंबानी या अडानी आम आदमी की आवाज़ दबा नहीं सकता. उन्होंने कहा कि मानहानि का नोटिस राफेल सौदे में उठे सवालों का जवाब नहीं है.


संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उद्योगपतियों की दबंगई चरम पर है. पहले घोटाला करेंगे, फिर उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर मानहानि का केस करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात पर क़ायम हूं. ये बन्दर घुड़की नहीं चलेगी.



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment