महाराष्ट्र तारापुर के एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से आग लगी - fire breaks out at palghar chemical factory in maharashtra

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई. तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से आग लगी. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई किमी दूर तक सुनाई दी. अब तक आग में 13 लोगों के झुलसने की ख़बर है, इनमें से तीन की हालत नाज़ुक है. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.

पालघर कंट्रोल पुलिस के अधिकारी प्रमोद पवार ने कहा कि मुंबई से 150 किलोमीटर की दूरी पर रात के करीब 11.15 बजे केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे आग लग गई. अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं लग पाया है.

फैक्टरी का बॉयलर फटने की आवाज इतनी अधिक थी कि यह करीब 10 किलोमीटर की रेडियस में लोगों को सुनाई दिया और इमारत और घर भी हिल गये. घटना के तुरंत बाद मोके पर फायर इंजन की गाड़ियां पहुंच गई. आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment