बिहार: मेंहदी समारोह में कुछ यूं नजर आए दूल्‍हे राजा तेज प्रताप यादव- bihar-the-bridegroom-tej-pratap

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का मेंहदी समारोह गुरुवार रात को संपन्‍न हुआ। मेंहदी समारोह के लिए मंच बनाया गया था जिस पर तेज प्रताप के साथ उनके छोटे भाई तेजस्‍वी यादव और उनके मित्र मौजूद थे। लालू यादव को छोड़कर पूरा लालू परिवार इस दौरान नजर आया। बता दें, तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को होगी। शादी में शामिल होने के लिए तेज प्रताप के पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को कोर्ट से परोल मिल गया है।तेज प्रताप की यह शादी राजनीतिक परिवार में हो रही है। तेज प्रताप की शादी बिहार के मुख्यमंत्री रहे दरोगा प्रसाद राय की पोती और सारण की परसा सीट से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ हो रही है। तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के एक होटेल में हुई थी। चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं। तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद के दो बेटे हैं, जिनमें तेज प्रताप यादव बड़े और तेजस्वी यादव छोटे बेटे हैं। दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे। सूत्रों के अनुसार, 12 मई को होने वाली इस शादी के मौके पर विपक्षी एकता की भी झलक देखने को मिल सकती है। आरजेडी सूत्रों के अनुसार शादी में तमाम नेताओं को आमंत्रण दिया गया है और यह निजी समारोह होगा। दूसरी तरफ, कहा जा रहा है कि समारोह में विपक्षी नेताओं का बड़ा मजमा इसमें जुट सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता इसमें भाग लेने के लिए पटना जा सकते हैं। तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों खुद सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से मिलकर उन्हें अपनी शादी का आमंत्रण दिया था। लालू परिवार के लिए राजनीति में सुशील मोदी सबसे बड़े विरोधी माने जाते हैं। सुशील मोदी के बेटे की शादी के दौरान ही तेज प्रताप ने उन्हें घर में घुसकर मारने तक की धमकी दे डाली थी। इससे पहले चारा घोटाले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की परोल की अर्जी को कोर्ट ने मंजूरी दे दी थी। अब वह अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के लिए 5 दिन की परोल पर जेल से बाहर आ सकेंगे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू को चारा घोटाले में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने दोषी पाया था। वह दिसंबर से जेल में है। फिलहाल इलाज के लिए उन्हें रांची हॉस्पिटल में रखा गया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment