दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने LG हाउस में धरना समाप्त किया- chief-minister-arvind-kejriwal-ends-his-strike-at-lieutenant-governors-house




नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल निवास पर पिछले नौ दिन से चल रहे अपने धरने को समाप्त कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने इसका ऐलान किया. मनीष सिसोदिया ने कहा, 'अपील के बाद यह देखने मे आया है की आज मंत्रियों द्वारा बुलाने पर कई अधिकारी बुलाने पर आए हैं, हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है' सिसोदिया ने कहा, 'हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है, अधिकारी आज मीटिंग में आये उम्मीद है कल भी आएंगे, राशन की बात हम जनता के बीच करेंगे, @ArvindKejriwal अब LG हाउस से बाहर आएंगे. ये धरना नही था, हम LG साहब से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे' सिसोदिया ने कहा, 'केंद्र सरकार की षडयंत्रकारी सोच पर हमे पूरा भरोसा है, यदि उनका ये षड़यंत्र फेल हुआ है तो वो कुछ और षडयंत्र जरूर करेंगे' बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज (मंगलवार) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा और उनसे अधिकारियों से तत्काल मिलकर बातचीत के जरिये दोनों पक्षों की चिंताओं पर गौर करने को कहा था.बता दें पिछले सोमवार (11 जून) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल निवास में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ अपने तीन मंत्रियों के साथ धरना शुरू किया था. सोमवार को धरने के आठवें दिन भूख हड़ताल पर बैठे डिप्टी सीएम मनीष सोसिदिया की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिसोदिया के मूत्र में कीटोन के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया था. सिसोदिया से पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन की हालत भी खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आप नेताओं के धरने के समर्थन में 'आम आदमी पार्टी' कार्यकर्ताओं ने रविवार को मध्य दिल्ली में प्रदर्शन मार्च निकाला था. 'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि यह एक संदेश है कि परेशान किए जाने पर दिल्ली की जनता चुप नहीं रहेगी. इस बीच, दिल्ली सरकार और आईएएस अधिकारियों ने अपने सुर में नरमी लाने का संकेत दिया है और दोनों पक्ष गतिरोध दूर करने के लिए वार्ता को लेकर तैयार दिख रहे हैं. उधर, दिल्ली हाई कोर्ट ने 'आप' सरकार से पूछा कि उप-राज्यपाल के दफ्तर में केजरीवाल की अगुवाई में हो रहे धरने को किसने अधिकृत किया है. न्यायालय ने यह टिप्पणी भी की कि हड़ताल या धरना किसी के दफ्तर या आवास के भीतर नहीं बल्कि बाहर किया जाता है. आईएएस अधिकारियों के नरम रुख और कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह चर्चा है कि केजरीवाल जल्द ही अपने अनशन को समाप्त कर सकते हैं.


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment