क्‍या Air India की उड़ानों पर लगेगा ब्रेक? air-india-pilots-threatened-to-strike

नई दिल्‍ली: हवाई यात्रियों के लिए बुरी खबर है. कैश की किल्‍लत झेल रही सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया को उसके पायलटों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका फ्लाइंग अलाउंस का तत्‍काल भुगतान नहीं किया गया तो वह हड़ताल कर देंगे. अगर ऐसा होता है तो इससे एयरलाइन को उड़ानें निरस्‍त करनी पड़ सकती हैं. कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया ने अपने 19 विमानों को उड़ान भरने से रोका था क्‍योंकि उनके पार्ट्स नहीं मिल रहे थे. ऐसे में अगर पायलट हड़ताल करते हैं तो इससे हवाई यात्रियों के लिए संकट खड़ा हो जाएगा. 14 अगस्‍त को दी जुलाई की सैलरी 14 अगस्‍त को ही एयरलाइन ने जुलाई की बेसिक सैलरी का भुगतान किया है लेकिन पायलट इससे संतुष्‍ट नहीं हैं. उनका कहना है कि बेसिक सैलरी उनके कुल वेतन का मात्र 30% हिस्‍सा है. अधिकतम भाग फ्लाइंग अलाउंस में होता है, जिसका भुगतान नहीं हो रहा है. इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एयरलाइन मैनेजमेंट को एक चिट्ठी लिखी है. एयर इंडिया प्रबंधन को पायलटों ने लिखी चिट्ठी टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने इस पत्र के हवाले से कहा कि एयर इंडिया के पायलट समेत सभी स्‍टाफ को 14 अगस्‍त को सैलरी मिली है. लेकिन जैसा आपको पता है कि एयर इंडिया के पायलट को बेसिक सैलरी मिली है जबकि पूरे स्‍टाफ को पूरी सैलरी मिल रही है. पायलटों और केबिन क्रू को फ्लाइंग अलाउंस नहीं दिया जा रहा है, जो हमारी सैलरी का मुख्‍य हिस्‍सा है. हम मांग करते हैं कि इसका तुरंत भुगतान किया जाए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment