बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार बेटे की मदद करने से सनी देओल का इनकार

नई दिल्‍ली: सनी देओल जहां इन दिनों अपनी फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना फिर से' के प्रमोशन में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह अपने बेटे करण देओल को भी बॉलीवुड में लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहे हैं. लगभग 30 साल पहले सनी देओल ने 'बेताब' से फिल्‍मी दुनिया में एंट्री की थी और अब उनके बेटे करण जल्‍द ही फिल्‍म 'पल-पल दिल के पास..' से बॉलीवुड एंट्री करने जा रहे हैं. लेकिन जहां एक तरफ सनी देओल अपने बेटे को इस फिल्‍म के लिए डायरेक्‍ट कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि बॉलीवुड में करण को अपना सफर खुद ही शुरू करना होगा. अभी तक सनी देओल अपने बेटे करण की बॉलीवुड में पहली फिल्म पर चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन उनका कहना है कि करण को फिल्म उद्योग में अपनी पहचान खुद ही बनानी होगी. न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार सनी ने करण के डेब्‍यू पर कहा, ‘‘जब मैं बॉलीवुड में आया था तो मैं मानिसक रूप से इसके लिए तैयार था. मैं आश्वस्त हूं कि वह भी अपने तरीके से उसी तरह से आएगा जिस तरह से मैं आया था. बाकी उस पर है कि वह खुद को कैसे पेश करता है, किस तरह की फिल्में चुनता है और अपना काम कैसे करता है.' देओल ने बताया, 'एक पिता के तौर पर मैं हमेशा उसके साथ हूं लेकिन मैं उसके लिए चीजें चुन नहीं सकता हूं और और उसके बदले काम नहीं कर सकता हूं. यह हमारे ऊपर होता है कि एक व्यक्ति के तौर पर हम क्या बनते हैं.' बता दें कि फिल्‍म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में एक बार फिर सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की जोड़ी नजर आने वाली है. यह इस फिल्‍म की तीसरी किस्‍त है. इससे पहले रिलीज हुई 'यमला पगला दीवाना' जहां काफी हिट रही, वहीं दूसरी तरफ इस सीरीज की दूसरी फिल्‍म उतना कमाल नहीं दिखा पाई थी. 'यमला पगला दीवाना फिर से' 31 अगस्‍त को रिलीज हो रही है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment