IOC ने वापस लिया बीजिंग ओलंपिक का सिल्वर मेडल - Beijing olympics 2008

अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक गेम्स से दो खिलाड़ियों के डोप टेस्ट पोजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य ठहराने की घोषणा की है.

क्यूबा की डिस्कस थ्रोअर यर्लीस बारियोस और कतर के धावक सैमुअल फ्रांसिस को प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के मामलों में दोषी पाया गया है.

बीजिंग ओलंपिक में 33 साल की यर्लीस बारियोस ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता था जो अब उन्हें वापस करना होगा.

29 साल के सैमुअल फ्रांसिस ने बीजिंग में 100 और 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया था लेकिन वो कोई भी मेडल जीतने में नाकाम रहे थे.

आईओसी ने कहा कि वो बीजिंग और 2012 लंदन ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए गए डोप सैम्पल्स की बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ 'अडिशनल एनेल्सिस' कर रहे हैं जो खेलों के दौरान किए गए टेस्ट की तुलना में काफी आधुनिक तकनीक है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment