नोटबंदी से देश की आवाम को हो रही कठिनाई देश हित में है कि नहीं? Currency Ban Discussion

मुंगेर । मुंगेर जिला इतेहाद कमिटी के संरक्षक जफर अहमद की अध्यक्षता में एक बैठक हज़रतगंज बाड़ा में आयोजित किया गया ।यह बैठक भाजपा शासित केंद्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उस निर्णय पर विचार करने के लिए था की नोटबंदी से देश के आम आवाम को हो रहे कठिनाई देश हित में है की नहीं ।इस बैठक में उपस्थित लोगों ने एक सुर में कहा की नोटबंदी  का यह कदम पूंजीपतियों को बचाना एवं गरीबों को परेशान करने वाला है ।देश में आज अफरातफरी का माहौल बना हुआ है । एक और लोग जहां रोज मर्रा के आवश्यकता के पूर्ति के लिए परेशान है वहीं इस कदम से देश के अंदर लगभग सौ लोगों की जान चली गईं ।आज लोग बैंक में रखे अपने पैसे को निकालने के लिए भी स्वतंत्र नहीं है एक और देश के पूँजीपती के घर करोड़ों के नये नोट एवं आभुषण का जखीडा पकड़े जा रहे है वहीं गरीब लोग ए टी एम के लाइन में खड़े होकर अपने जान गँवा रहे है । इस बैठक में राजद द्वारा प्रकाशित बुकलेट नोटबंदी का सच एवं परिणाम का भी लोगों के बीच बितरण किया गया । इसीलिए कमिटी यह निर्णय लेती है की राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा 28/12/16 आयोजित नोटबंदी के निर्णय के खिलाफ मुगेंर जिला मुख्यालय में महाधरना का समर्थन करती है एवं इस महाधरना में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी । इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष मो. रब्बानी, सचिव मो. फिरोज,मो. सिराजूल हक, राजद के वरिष्ठ नेता शिशिर कुमार लालू, पप्पू यादव, मो. मोन्टी,परवेज आलम,ने अपने विचार रखे । जिसमें मो. कादीर,मो. इरफान,साजीद,शमीम,राजा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Currency Ban Discussion
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment